आमिर खान के गाने पर थिरके सलमान और शाहरुख, वायरल हुआ तीनों खान का वीडियो

Date:

मुंबई: बॉलीवुड के तीन खान आमिर, सलमान और शाहरुख हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस समारोहर के दौरान आमिर खान ने गाना गाया और उनके सॉन्ग पर सलमान-शाहरुख ने कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी कि वो वायरल हो गया। चलिए जानते हैं आखिर क्या है वीडियो। 

शाहरुख-सलमान ने किया डांस
अभिनेता शाहरुख, आमिर और सलमान खान ने रियाद में आयोजित हुए जॉय फोरम 2025 में शामिल हुए। इसी दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तीनों खान को एकसाथ स्टेज पर देखा जा सकता है। इस वीडियो में शाहरुख, आमिर से कहते हैं, ‘सलमान और मैं, हम बस पीछे खड़े होकर थोड़ा डांस करेंगे और आप डांस करेंगे।’ इसके जवाब में आमिर खान कहते हैं, ‘क्या मस्ती कर रहें है आप।’ जब शाहरुख सलमान खान को अपने डांस स्टेप्स दिखाते हैं, तो आमिर पूछते हैं कि उन्हें कौन सा गाना गाना चाहिए। इसपर शाहरुख-सलमान जवाब देते हैं, “जो भी गाना आपको पसंद हो, हम आपके बैकग्राउंड डांसर हैं।”

आमिर के गाने की शाहरुख ने की तारीफ
इसके बाद आगे वीडियो में आमिर खान ने 1968 में आई संजीव कुमार अभिनीत फिल्म अनोखी रात का एक मशहूर गाना “ओ रे ताल मिले नदी के जल में” गाया। आमिर के पीछे खड़े शाहरुख और सलमान खान मुस्कुराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद शाहरुख ने आमिर के गाने की तारीफ की। 

शाहरुख,सलमान और आमिर खान की फिल्में
शाहरुख, सलमान और आमिर खान ने अपने सिनेमाई करियर में कई जबरदस्त फिल्में की हैं। इन तीनों को आखिरी बार आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में देखा गया था। 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

शेयर मार्केट में बंपर तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, एशियन

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में...

ड्रोन तकनीक को नई दिशा देगा चमगादड के उडान का तरीका

लंदन । वैज्ञानिकों के लिए लंबे समय से सवाल...

चांदी पहली बार 3.70 लाख पर पहुंची, एक झटके में लगाई 40500 रुपये की ऊंची छलांग

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में मंगलवार को सोने और...