Recent News

फरहाना से भिड़े अमाल मलिक, गुस्से में कही चौंकाने वाली बात — बिग बॉस 19 में मचा बवाल

Table of Content

मुंबई: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 में आए दिन रोमांच बढ़ता जा रहा है। इन दिनों प्रतियोगियों के घर से चिट्ठी आई है, जिसे लेकर एक अलग ही ड्रामा चल रहा है। अब शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें सिंगर अमाल मलिक, फरहाना भट्ट पर आगबबूला होते दिख रहे हैं और उन्हें खाता देख अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं। चलिए देखते हैं शा का प्रोमो। 

फरहाना भट्ट की फेंकी थाली
बिग बॉस 19 प्रोमो की शुरुआत में देखा जाता है कि अमाल मलिक, फरहाना भट्ट को कहते हैं, ‘जहर उगल कर खाना खाने का मन हो रहा है। थोड़ा तो शर्म करो।’ इसपर फरहाना कहती हैं, ‘बाद में।’ यह सुन अमाल ने पूछा, ‘बताओ कब?’, तो फरहाना ने कहा कि जब उन्हें लगेगा। इसके बाद गायक गुस्से में आते हैं और फरहाना के खाने की थाली को फेंक देते हैं, जिससे वो टूट जाती है। यह देख कुनिका सदानंद कहती हैं रुक जाओ अमाल, ऐसा मत करो। आगे प्रोमो में सभी प्रतियोगियों को जोर से भागते हुए बाहर आते देखा जाता है और सभी अमाल को रोकने का प्रयास करते हैं। 

फरहाना ने फाड़ी नीलम गिरी की चिट्ठी
एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें सभी प्रतियोगियों के घर से चिट्ठी आई है। प्रोमो में दिखता है कि नीलम गिरी की चिट्ठी को फरहाना पढ़ने की बजाय उसे फाढ़ देती हैं। यह देख नीलम फूट-फूटकर रोने लगती हैं। इसके बाद सभी प्रतियोगी फरहाना भट्ट के इस व्यवहार पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हैं।

नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया
फरहाना भट्ट के व्यवहार को देख यूजर्स प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘यहां क्या घर-घर खेलने आये हैं फरहाना ने बिल्कुल सही किया टास्क है टास्क की तरह लिया।’ इसके अलावा अन्य यूजर्स फरहाना की तारीफ कर रहे हैं।

Tags :

NewsOnline.co.in

https://newsonline.co.in

Popular News

Recent News

newsonline.co.in  is an advanced news magazine with a fast, sleek, and dynamic news platforms, as any other creative websites.

 Our Partners IndianNewsPortal.com IndianMediaNews.com eIndiaNews.com BizTalkIndia.com Allads.co.In HindNewsNetwork.in

LiveNewsToday.in

BharatDarpanNews.com

newsonline.co.in

newspress.co.in

This is blogging platform running by individual its not big media house or news company

© 2025 newsonline.co.in All Rights Reserved