‘राइज एंड फॉल’ फिनाले में पवन सिंह का जलवा, पत्नी विवाद पर बोले तो फैंस रह गए दंग!

Date:

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह जहां भी जाते हैं, वहां माहौल मजेदार और एंटरटेनिंग बनना तो तय ही है। हाल ही में वह वेब शो ‘राइज एंड फॉल’ के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने खास अंदाज से सबका दिल जीत लिया। इस दौरान होस्ट अशनीर ग्रोवर और एक्ट्रेस अहाना कुमरा भी मौजूद थे। हालांकि, इस बार पवन सिंह ने न सिर्फ अपने चार्म से सबको हंसाया, बल्कि पत्नी ज्योति सिंह संग चल रहे विवाद पर भी बड़ी चुटकी ली।

मंच पर आया पवन सिंह का मजाकिया रूप
शो की शुरुआत में ही अशनीर ग्रोवर ने पवन सिंह से पूछा कि बीते दिनों उनके साथ क्या-क्या हुआ? मुस्कुराते हुए पवन ने जवाब दिया, ‘बहुत अच्छा भी हुआ सर और बहुत बवाल भी हुआ।’ उनके इस जवाब को सुनने के बाद हर कोई हंसने लगा। उन्होंने इशारों-इशारों में अपने निजी जीवन की उथल-पुथल पर मजेदार तरीके से चुटकी ली।

पवन सिंह इन दिनों अपनी पत्नी ज्योति सिंह संग चल रहे मतभेदों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कई बार तनातनी की खबरें आईं, लेकिन पवन इन सभी परेशानियों को भूल सभी के साथ खूब एन्जॉय करते हुए नजर आए।

अहाना कुमरा संग हुई मजेदार नोकझोंक
बातचीत के दौरान पवन सिंह ने अहाना कुमरा की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘ये तो गर्दा मचाई हुई हैं, इनकी खूब चर्चाएं हो रही हैं।’ इस पर अहाना ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘मुझे क्षमा कर दीजिए।’ उनके जवाब पर पवन ने तुरंत कहा, ‘अरे बाप रे बाप, ऐसा मत बोलिए।’ 

अशनीर ग्रोवर ने जब अहाना से पूछा कि वह क्या कहना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने हर इंटरव्यू में पवन सिंह की तारीफ की है। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे इनकी मां से मिलकर बहुत अच्छा लगा और पवन जी जिस तरह शो में पेश आए, वह काबिले तारीफ है।’

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

शेयर मार्केट में बंपर तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, एशियन

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में...

ड्रोन तकनीक को नई दिशा देगा चमगादड के उडान का तरीका

लंदन । वैज्ञानिकों के लिए लंबे समय से सवाल...

चांदी पहली बार 3.70 लाख पर पहुंची, एक झटके में लगाई 40500 रुपये की ऊंची छलांग

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में मंगलवार को सोने और...