Recent News

सलमान खान ने अमाल मलिक को दी आखिरी वॉर्निंग, पिता डब्बू मलिक की आंखें हुईं नम

Table of Content

मुंबई: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में भावनाओं, टकराव और सख्त सवालों का सैलाब देखने को मिलेगा। इस बार के ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने एक बार फिर घर के सदस्यों को आईना दिखाया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहे गायक आमाल मलिक। शो के नए प्रोमो में सलमान आमाल से उनके हालिया गुस्से और अभद्र व्यवहार को लेकर सवाल-जवाब करते नजर आते हैं। मामला इतना गंभीर था कि स्टेज पर आमाल के पिता डब्बू मलिक भी पहुंचे और बेटे को समझाते हुए फफक पड़े।

क्या है पूरा मामला?
बीते हफ्ते के कप्तानी टास्क के दौरान घर में बड़ा बवाल हुआ। प्रतियोगी फरहाना भट्ट ने अपने गेम को मजबूत करने के लिए नीलम गिरी के परिवार द्वारा भेजे गए पत्र को फाड़ दिया। इस हरकत से आमाल का आपा पूरी तरह खो गया। उन्होंने गुस्से में फरहाना की थाली छीनकर खाना फेंक दिया और प्लेट तोड़ दी। इतना ही नहीं, उन्होंने फरहाना की मां को लेकर एक असंवेदनशील टिप्पणी भी कर दी। यह घटना न केवल घरवालों बल्कि दर्शकों को भी झकझोर गई।

सलमान खान ने दे दी चेतावनी
वीकेंड एपिसोड में सलमान खान ने मंच पर आते ही आमाल को फटकार लगाई। उन्होंने कहा, ‘खाना ऊपरवाले ने दिया है, उसे छीनने का अधिकार तुम्हें किसने दिया? किसी की मां पर बोलने का हक किसी को नहीं है। यह तुम्हारा आखिरी मौका है, इसे चेतावनी समझो।’ सलमान की इस बात के बाद अमाल माफी मांगने लगे। अमाल ने कहा कि मैं बहुत ट्रिगर हो गया था। हालांकि सलमान उनकी एक भी बात सुनने के मूड में तो बिल्कुल नहीं थे।

पिता डब्बू मलिक की भावुक अपील
सलमान के बाद आमाल के पिता और दिग्गज संगीतकार डब्बू मलिक मंच पर आए। उन्होंने बेटे को भावुक शब्दों में समझाया- ‘मैं तुम्हारा पिता हूं, बेटा, लेकिन आज तुम्हें बताने आया हूं कि गुस्सा इंसान की सबसे बड़ी कमजोरी है। बहस करो, खेलो, लेकिन अपनी जुबान को कभी इतना नीचे मत गिराओ कि लोगों को शर्म महसूस हो।’ यह कहते हुए डब्बू मलिक की आंखों से आंसू निकल पड़े। इसके बाद अमाल भी खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए और वो भी रोने लगे।

फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर यह प्रोमो वायरल हो गया है। कुछ लोगों ने सलमान की सख्ती की तारीफ की, तो कुछ ने कहा कि शो में इस तरह की भावनात्मक स्थितियां आम हो गई हैं। लेकिन अधिकतर दर्शक इस बात पर सहमत दिखे कि अमाल ने जो किया, वो गलत था और उन्हें सुधार का मौका दिया जाना चाहिए।

शो में बढ़ता ड्रामा और नई रणनीतियां
‘बिग बॉस 19’ इस बार ‘घरवालों की सरकार’ थीम पर आधारित है, जिसमें घर के सदस्य अलग-अलग ग्रुप्स में बंटे हुए हैं। बीते हफ्ते ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम जीशान कादरी शो से बाहर हो चुके हैं, जबकि अब भी गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, आशनूर कौर, तान्या मित्तल, नेहाल चुदासमा, मालती चाहर, मृदुल और शहबाज बदेशा जैसे नाम ट्रॉफी की दौड़ में हैं।

Tags :

NewsOnline.co.in

https://newsonline.co.in

Popular News

Recent News

newsonline.co.in  is an advanced news magazine with a fast, sleek, and dynamic news platforms, as any other creative websites.

 Our Partners IndianNewsPortal.com IndianMediaNews.com eIndiaNews.com BizTalkIndia.com Allads.co.In HindNewsNetwork.in

LiveNewsToday.in

BharatDarpanNews.com

newsonline.co.in

newspress.co.in

This is blogging platform running by individual its not big media house or news company

© 2025 newsonline.co.in All Rights Reserved