मुनीर की गीदड़भभकी, पाकिस्तान कहीं भी जाकर हमला कर सकता………भारत की गलतफहमी जल्द दूर होगी  

Date:

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने फिर से भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास इसतरह के हथियार हैं, जो कही भी जाकर हमला कर सकते हैं।
गीदड़भभकी देते हुए मुनीर ने कहा, भारत की गलतफहमी कि वह अपनी बड़े होने की वजह से (क्षेत्र में) महफूज है, जल्द खत्म हो जाएगी। पाकिस्तानी आर्मी प्रमुख मुनीर ने ये बातें सैन्य अकादमी में एक पासिंग परेड को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि परमाणु शक्ति वाले माहौल में जंग की कोई जगह नहीं है। अगर दोनों देशों के बीच कोई जंग हुई, तब पाकिस्तानी सेना का जवाब उम्मीद से कहीं बढ़कर होगा, जिसके बारे में हमला करने वाले ने कभी सोचा भी नहीं होगा। मुनीर ने कहा कि ऑपरेशन बुनीयान‑उम‑मारसूज (भारत के खिलाफ हुआ संघर्ष) के दौरान पाकिस्तान आर्मी ने अपनी काबिलियत दिखाकर कई गुना बड़ी दुश्मन सेना को हराया। उन्होंने कहा कि अल्लाह की मदद और लोगों के समर्थन से पाकिस्तान ने अपनी सीमाओं की रक्षा में बड़ी सफलता हासिल की है। मुनीर ने वादा किया कि देश की एक इंच भी जमीन किसी दुश्मन को नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जैसे उन्होंने भारत को पिछली बार हराया था वैसे ही भारत की मदद से चलाए जा रहे आतंकियों के गुटों को कुचल डालने वाले है। 
आर्मी चीफ मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान एयर फोर्स ने भारत के राफेल गिराए, कई बेस और एस-400 मिसाइल सिस्टम्स को टारगेट किया। इसके साथ ही मुनीर ने कश्मीर में आतंकवाद और अत्याचारों की निंदा कर कश्मीरियों को अपने फैसले खुद करने का अधिकार देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरी लोगो के लिए समर्थन जारी रखेगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्राकृतिक चीजों से उपचार की 500 साल पुरानी किताब मिली

मैनचेस्टर। यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के वैज्ञानिकों को 1531 के...

U19 वर्ल्ड कप में भारत का अगला मैच पाकिस्तान से; जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

 इंडिया वर्सेस पाकिस्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप का महामुकाबला रविवार,...