तीनों खान एक फ्रेम में! शाहरुख-आमिर-सलमान की ‘मिस्टर बीस्ट’ संग तस्वीर ने तोड़ा इंटरनेट

Date:

मुंबई: यूट्यूबर मिस्ट बीस्ट यानी जिम्मी डोनाल्डसन ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीर से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। दरअसल मिस्टर बीस्ट ने बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है और अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। यह तस्वीर सऊदी अरब के रियाद में हुए एक इवेंट से आई है। मिस्टर बीस्ट ने यह तस्वीर बीती 16 अक्टूबर को रात को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। इस तस्वीर में मिस्टर बीस्ट को तीनों खान के साथ हैप्पी मोमेंट शेयर करते देखा जा रहा है। आखिर किस खास वजह के लिए तीनों खान्स एक साथ आए हैं, चलिए आपको बताते हैं।

एक ही तस्वीर में आए नजर 
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर में शाहरुख खान ऑल ब्लैक सूट-बूट पहने हुए नजर आ रहे हैं। ‘मिस्टर बीस्ट’ का भी डैपर लुक दिख रहा है। वहीं सलमान खान ब्लू सूट में अच्छे दिख रहे हैं जबकि आमिर खान ने इंडो-वेस्ट पहना हुआ है। इस तस्वीर के कैप्शन में मिस्टर बीस्ट ने लिखा है- ‘हे इंडिया, क्या हम सभी साथ में मिलकर कुछ करना चाहिए?’

इस वजह से साथ आए नजर
दरअसल कुछ दिन पहले सऊदी अरब के रियाद में इंटरनेशनल मंच पर जॉय फोरम का आयोजन हुआ है जिसमें कई मशहूर हस्तियां पहुंचीं। इसी इवेंट में बॉलीवुड की ओर से आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख भी गए थे। ये तस्वीर वहीं की बताई जा रही है।

फोटो पर फैंस ने दिया रिएक्शन 
तस्वीर वायरल होते ही एक्स और इंस्टाग्राम पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, ‘अंबानी के बाद अब मिस्टर बीस्ट ने कर दिखाया- तीनों खान को एक फ्रेम में लाना कोई आसान बात नहीं।’ दूसरे ने मजाक में कहा, ‘मिस्टर बीस्ट का अगला कोलैब शायद बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ही हो।’ 

जॉय फोरम बना ग्लोबल स्टार्स का संगम
इस साल का जॉय फोरम इवेंट सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुआ, जिसका आयोजन जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी (GEA) के चेयरमैन महामहिम तुर्की अललशिख के नेतृत्व में किया गया। इस इवेंट में हॉलीवुड और खेल जगत के कई बड़े नाम भी शामिल हुए, जिनमें डाना व्हाइट, शैक्विल ओ’नील, टेरी क्रूज, ली जंग-जे और गैरी वेनरचुक जैसे ग्लोबल चेहरे मौजूद थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्राकृतिक चीजों से उपचार की 500 साल पुरानी किताब मिली

मैनचेस्टर। यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के वैज्ञानिकों को 1531 के...

U19 वर्ल्ड कप में भारत का अगला मैच पाकिस्तान से; जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

 इंडिया वर्सेस पाकिस्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप का महामुकाबला रविवार,...