विवाद की वजह बनीं वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर

Date:

मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस 19 में मामूली सी बात ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। इस पूरे विवाद की वजह बनीं वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर, जिनके आने से शो में नया रंग तो आया, लेकिन अब वही घर के तनाव का केंद्र बन गई हैं। घर के अंदर सूजी के हलवे को लेकर हुई बहस ने न सिर्फ माहौल गरमा दिया, बल्कि कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी नोकझोंक भी शुरू हो गई। शुरुआत में मालती चाहर का शांत और सधा हुआ अंदाज़ दर्शकों को पसंद आया था, लेकिन धीरे-धीरे उनकी बातों और रवैये ने घरवालों के बीच दूरी बढ़ा दी। फरहाना, नेहल और तान्या जैसे सदस्य अक्सर उनसे भिड़ते दिखे।
ताज़ा झगड़ा तब शुरू हुआ जब बिग बॉस ने घरवालों को ‘टेडी डियर टास्क’ दिया, जिसमें सभी को एक बड़े टेडी बियर का ध्यान रखना था ताकि वह गिर न जाए। मगर मालती की लापरवाही से टेडी बियर जमीन पर गिर गया, और बिग बॉस ने सज़ा के तौर पर घर के 11 राशन आइटम्स कैंसिल कर दिए। इस फैसले से गुस्साए घरवाले मालती पर टूट पड़े। मालती ने अपनी गलती मान ली और माफी भी मांगी, लेकिन विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। नेहल ने मालती की माफी पर सवाल उठाया तो माहौल और बिगड़ गया। गुस्से में मालती ने नेहल के पहनावे पर तंज कसते हुए कहा, “अगली बार कपड़े पहनकर बात करना मुझसे।” इस बयान ने घरवालों को नाराज़ कर दिया।
 कुनिका सदानंद और बसीर अली ने मालती को कड़ी फटकार लगाई, वहीं बसीर ने तो यहां तक कह दिया, “आप पागलखाने से आई हो क्या?” तनाव के बीच नेहल ने किचन में ऐलान किया कि वह सूजी का हलवा बनाएंगी और कोई भी रोक नहीं सकता। इस पर मालती ने ताना मारा, “गंदा हलवा बनेगा।” यह सुनकर बाकी सदस्य और भड़क उठे। खासकर बसीर और कुनिका ने मालती के इस बयान को अनावश्यक और अपमानजनक बताया। अब घर का माहौल पूरी तरह से विभाजित है एक तरफ मालती के समर्थक हैं, तो दूसरी ओर उनके विरोधी। बिग बॉस 19 के इस नए एपिसोड ने दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ा दी है। सभी की निगाहें अब वीकेंड का वार पर टिकी हैं, जहां सलमान खान इस पूरे ‘हलवा विवाद’ पर घरवालों की क्लास लगाने वाले हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मैं हर अगले मैच में थोड़ा बेहतर और स्मार्ट बनने की कोशिश करता हूं: शिवम दुबे

भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने विशाखापत्तनम की सुहावनी रात...

दुनिया को धमका रहे ट्रंप बोले- नूरी अल-मलिकी प्रधानमंत्री बने तो इराक को तबाह कर देंगे

वॉशिंगटन। अमेरिकी राजनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में उस वक्त...

Gold Silver Rate Today: पहली बार चांदी ₹4 लाख के पार और सोना चला ₹2 लाख की ओर

MCX पर गुरुवार, 29 जनवरी को सुबह के सेशन...