आर. माधवन ने पत्नी सरिता के बर्थडे पर जताया प्यार, बोले— “तुम मेरी सबसे बड़ी ताकत हो”

Date:

मुंबई: आज बुधवार 15 अक्तूबर को आर माधवन की पत्नी सरिता का जन्मदिन है। माधवन ने अपनी पत्नी सरिता बिरजे के जन्मदिन पर उन्हें ‘सबसे खूबसूरत आत्मा’ कहकर बधाई दी। इस मौके पर माधवन ने सोशल मीडिया पर सरिता की एक सुंदर तस्वीर शेयर की और एक प्यारा संदेश लिखा।

माधवन ने पत्नी को दी जन्मदिन की बधाई
आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर पत्नी सरिता की एक खास तस्वीर शेयर की और साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘सबसे मजबूत और सबसे सुंदर आत्मा को जन्मदिन मुबारक, जिसे मैं जानता हूं। उसके अंदर का बच्चा एक रक्षक जैसा है, जो दया, देखभाल और उदारता से भरा है। मुझे हैरानी और शुक्रिया होता है कि हर साल तुम्हारे बारे में इतना कुछ पता चलता है, जो मुझे प्रेरित करता है और बेहद भाग्यशाली महसूस कराता है। लव यू पोंडती।’

माधवन और सरिता की प्रेम कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माधवन की मुलाकात सरिता से एक क्लास में हुई थी, जो माधवन चलाते थे। सरिता उस समय एयर होस्टेस बनने की तैयारी कर रही थीं और महाराष्ट्र में माधवन की क्लास जॉइन की। इंटरव्यू पास करने के बाद उन्होंने माधवन को डिनर पर बुलाया और फिर उनका रिश्ता शुरू हो गया। कुछ समय डेटिंग के बाद दोनों ने 1999 में तमिल रिवाज से शादी कर ली। उनके एक बेटा है वेदांत, जो एक अच्छा एथलीट बन रहा है।
 
आर माधवन का वर्कफ्रंट
माधवन जल्द ही फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह देव खुराना का रोल करेंगे। इस फिल्म में आर माधवन, आयशा (रकुल प्रीत सिंह) के पिता बने हैं। इस फिल्म को अंशुल शर्मा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में तब्बू, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद मुख्य रोल में हैं। तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज कैमियो करेंगे। यह फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बदले गए पेट्रोल-डीजल के दाम…इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल में हलचल

नई दिल्ली: आज 29 जनवरी, गुरुवार है. आज के पेट्रोल-डीजल...

अमेरिका के बिना खुद की रक्षा नहीं कर सकता यूरोप, इसके लिए बढ़ाना होगा रक्षा खर्च

वॉशिंगटन। नाटो के महासचिव मार्क रुट ने ब्रुसेल्स में...

शेयर मार्केट में बंपर तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, एशियन

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में...