नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देशभर में हाईवे मोनेटाइजेशन को गति देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. NHAI अब Raajmarg Infra Investment Trust (RIIT) नाम का पब्लिक InvIT बनाने की प्रक्रिया में है, जिसके जरिए नेशनल हाईवे की संपत्तियों से कमाई के नए रास्ते खुलेंगे. इसी के तहत NHAI ने Raajmarg Infra Investment Managers Pvt Ltd (RIIMPL) को InvIT का इन्वेस्टमेंट मैनेजर बना दिया है |
क्या है पब्लिक InvIT?
पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) एक ऐसा निवेश प्लेटफॉर्म होता है जिसमें आम लोग भी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में सीधे पैसा लगा सकते हैं और उस पर नियमित आय प्राप्त कर सकते हैं. इसकी यूनिट्स शेयर मार्केट NSE और BSE पर लिस्ट होती हैं. यानी यह निवेश का वही आसान विकल्प है, जैसे म्यूचुअल फंड या इक्विटी |
बैंकों की मजबूत भागीदारी
RIIMPL को एक संयुक्त निवेश प्रबंधन कंपनी के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें देश के बड़े बैंक और वित्तीय संस्थान शामिल हैं जैसे SBI, PNB, NaBFID, Axis Bank, Bajaj Finserv Ventures, HDFC Bank, ICICI Bank, IDBI Bank, IndusInd Bank और Yes Bank. बड़े बैंकों की यह साझेदारी इस बात का संकेत है कि InvIT मॉडल को लेकर वित्तीय संस्थानों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है |
मोनेटाइजेशन में NHAI का मजबूत रिकॉर्ड
NHAI के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने कहा कि अथॉरिटी ने पिछले कुछ सालों में एसेट मोनेटाइजेशन में बेहतर प्रदर्शन किया है. TOT मॉडल के तहत अब तक 48,995 करोड़ रुपये की संपत्तियों का मोनेटाइजेशन किया जा चुका है. वहीं प्राइवेट InvITs के चार राउंड मिलाकर करीब 43,638 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं |
उन्होंने बताया कि अगले 3 से 5 साल में करीब 1,500 किलोमीटर चालू और पूरी तरह विकसित नेशनल हाईवे को इस नए पब्लिक InvIT में शामिल किया जाएगा, जिससे आम जनता और छोटे निवेशकों को बड़े निवेश अवसर मिल सकेंगे |
फरवरी 2026 में आएगी पहली यूनिट
NHAI के मेंबर (फाइनेंस) NRVVMK राजेंद्र कुमार को InvIT मैनेजर कंपनी का MD और CEO का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. RIIMPL SEBI के InvIT नियमों के मुताबिक पारदर्शिता, निवेशक सुरक्षा और बेहतर गवर्नेंस को प्राथमिकता देगा. पहली बार पब्लिक और रिटेल निवेशकों के लिए InvIT की यूनिट्स फरवरी 2026 में जारी होने की उम्मीद है. इससे सड़क क्षेत्र में निवेशकों की भागीदारी और अवसर दोनों बढ़ेंगे |
———————–
📝 Disclaimer
The content of this post is not originally published by us. The news and information provided here are sourced from trusted online sources, including NewsOnline.co.in
. We share this content only for informational and educational purposes. All rights to the original content belong to their respective owners. If you are the original author or copyright holder and wish to have this content removed or modified, please contact us, and we will take immediate action.


